पलकों के ऊपर ऊपर का कालापन कैसे दूर करें 

हम अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं |  लेकिन इस दौरान अपनी पलकों के ऊपर के कालेपन को इग्नोर कर देते हैं ,जो चेहरे की खुबसुरती को ख़राब कर देता है | अगर आप भी इस समस्या से परेसान है तो आइये जाने इसे कम करने के कुछ घरेलु उपाय |

अंकों  के ऊपर कालापन होने का कारण 

ज्यादा देर धूप में रहने नींद न पूरी होने या हार्मोनल बदलाव के चलते आंखो के ऊपर कालापन नजर आने लगता है इसके अलावा किसी एलर्जी के कारण भी पलकें डार्क हो जाती हैं |

गुलाब जल 

इसके लिए अपने पलकों पर थोडा सा गुलाब जल अप्लाई करें | इसके बाद आँखों को कुछ देर तक बंद करके रखें | इससे आइलीड्स का कालापन कम होता है |

टमाटर - निम्बू 

इसके लिए पहले टमाटर का रस एक कटोरी में निकालें | इसके बाद थोडा निम्बू का जूस इसमें अच्छी त्गारह मिक्स कर लें |

टमाटर - निम्बू का रस लगायें 

अब कॉटन की मदद से इस मिश्रण को पालकों पर अप्लाई करें 10 मिनट इसे लगाए रखने के बाद आँखों को पानी से साफ़ कर लें |

ठंढी सिकाई करें 

पंखो के ऊपर का कालापन दूर करने के लिए आप ठंडी सिकाई की मदद ले सकती है इसके लिए एक वर्ग के टुकड़े को कपड़े में लपेट लें |

कैसे करें सिकाई 

अब आंखो को बंद करके पलकों की शिकायत करें इससे पलकों का कालापन कब होगा और सूजन से भी राहत मिलती है |