WhatsApp ने नई OTPs कैटेगरी पेस की है जिससे यह कामर्शियल इंटरनेशनल मैसेज भेजना अब महंगा हो जाएगा ऐसे में व्हाट्सएप की कमाई में इजाफा होने की संभावना है आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ विस्तार से…
मीठा ओन व्हाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल वन टाइम पासवर्ड ओटीपी एस इन ब्रैकेट की एक नई कैटेगरी पेश की है इससे भारत में बिज़नेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा व्हाट्सएप के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे नए फैसले का अगर बिज़नेस एसएमएस पर होगा |
अब देने होंगे ₹2.3 प्रति एसएमएस
वॉट्सऐप की नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत प्रति मैसेज महज ₹2.3 देने होंगे यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलेगा व्हाट्सएप के नए फैसले से इंटरनेशनल कंपनियों जैसे अमेजन गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट बढ़ जाएगा दरसल नॉर्मल इंटरनेशनल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले वॉट्सऐप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता है लेकिन अब इस पर भी चार्ज लगा दिया जाएगा |
पहले क्या थे एसएमएस के रेट
इससे पहले तक लोकल एसएमएस भेजो ने के लिए टेलीकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज करती थी जबकि इंटरनेशनल प्राइस ₹4.13 प्रति एसएमएस था जबकि वाट्सएप की ओर से इंटरनेशनल एसएमएस के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया जाता था जिससे बढ़कर अब यह ₹2.3 प्रति एसएमएस कर दिया जाएगा |
भारत एक बड़ा मार्केट
बता दें कि भारत में इंटरप्राइजेज मैसेज में रैपिड ग्रोथ दर्ज की जा रही है जिसका मार्केट शेयर करीब 76 ₹100,00,00,000 हो गया है इसमें एसएमएस पोस्ट मैसेज ओटीपी वेरिफिकेशन, एप्लिकेशन लॉगइन, वित्तीय लेनदेन, सर्विस, डिलीवरी, जैसे मैसेज शामिल होते हैं |
जियो और एयरटेल को फायदा
व्हाट्सएप एसएमएस चार्ज कम होने की वजह से ऐमेज़ौन फ्लिप्कार्ट जैसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को बतौर वेरिफिकेशन और मैसेजिंग टूल इस्तेमाल करते थे जिसकी वजह से एयरटेल और जिओ जैसी कंपनियों को नुकसान हो रहा था | हालाँकि नए फैसले आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है |