Referral code se paise kaise kamaye । How to earn money from refferal code ।

0
6668

Online earning from refferal code

 

दोस्तों आपने अक्सर अपने मित्रों को Referral code se paise कमाने के बारे में बात करते हुए सुना होगा जब से Paytm आया है तब से Referral code की डिमांड बहुत अधिक बढ़ चुकी है। लोग Referral code से अच्छे खासे कैशबैक जीत रहे हैं आपको भी आपके साथियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, WhatsApp, Instagram पर कभी ना कभी किसी ऐप या वेबसाइट की Referral Link जरूर भेजी होगी। तो आपने भी जरूर सोचा होगा कि आखिर ये लिंक लोग क्यों भेजते हैं उनका क्या फायदा होता है Referral code se paise Kaise kamaye पर ही आज का हमारा लेख केंद्रित है।

जब भी कोई वेबसाइट या मोबाइल एप बिजनेस के उद्देश्य से लांच होता है तो उसकी पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए कोई ऐसा पहलू बनाया जाता है जो उसे प्रमोट कर सके। इसी में हर एक ऐप में Refer and earn का सेक्शन दिया जाता है जिसमें लोगों को Reward दिए जाते हैं और इसी की वजह से लोग इसे डाउनलोड करते हैं और दूसरों को भी करवाते हैं बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो Referral code का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं इसलिए हमने सोचा क्यों ना आज अपने पाठकों को Referral code se paise Kaise kamaye के बारे में जानकारी दी जाए।

अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए विकल्प सोच रहे हैं तो उनमें से सबसे आसान और अच्छा विकल्प Refer and earn हो सकता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है केवल Referral code and link शेयर करके किसी अपने मित्र को डाउनलोड करवाना होता है।अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम ,टि्वटर आदि पर कुछ फॉलोअर्स मौजूद हैं तब यह काम आपके लिए और भी आसान हो जाएगा क्योंकि आपके पास अगर कुछ ऑडियंस मौजूद होगी तो आपके लिए बेहद आसान होगा उन्हें डाउनलोड करवाना।

अगर आप Referral code की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि हमने आपको रिफरल करके पैसे कमाने के बारे में तो बताया ही है साथ ही साथ कुछ ऐसे मोबाइल एप्स के बारे में भी बताया है जिन पर Refer करके रेफरल कोड की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आज के इस लेख में आपको रेफरल कोड क्या है, Referral code कैसे मिलेगा तथा रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाना है से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

Referral code  क्या है

रेफरल कोड एक साधारण सा कोड होता है जिसमें अंग्रेजी के Latters, Numbers आदि शामिल होते हैं। रेफरल कोड से किसी पार्टी कूलर व्यक्ति की पहचान की जाती है रेफरल कोड कई प्रकार के हो सकते हैं कहीं कहीं पर आपको केवल नंबर से Referral code में दिखेंगे तो कहीं पर आपको अंग्रेजी के कैपिटल लेटर और स्मॉल लेटर ही में मिलेंगे। रेफरल कोड सामान्यतः adyz658z तरह के होते हैं।

दोस्तों इंटरनेट में मौजूद लगभग सभी मोबाइल एप्लीकेशंस में यह सुविधा होती है कि अगर आप उनके एप्लीकेशन को किसी दूसरे व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हैं और साइन अप करवाते हैं तो उसके बदले में App के द्वारा आपको कुछ रिवार्ड दिया जाता है।

रेफरल कोड को हम समझे तो मान लीजिए कोई एक मोबाइल एप्लीकेशन है और उसमें ऐसा दिया गया है कि यदि आप उस ऐप को किसी दूसरे व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हैं जिसने उससे पहले कभी डाउनलोड ना किया हो और Signup किया हो तो वह आपको ₹100 देने का दावा करती है तो ऐसे में क्या करना होता है कि आपको इस ऐप के Invite and earn सेक्शन पर जाकर लिंक जनरेट करनी होती है और उस लिंक को उस दोस्त को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा शेयर करना होता है।

तथा उस दोस्त को आपको लिंक पर क्लिक करने डाउनलोड करने के लिए बोलना होता है जब वह App को डाउनलोड कर लेता है और साइन अप करता है तो रेफरल कोड डालने का विकल्प आता है उस Referral code को डालने के बाद आप का रेफरल सक्सेसफुल हो जाता है और कंपनी को भी पता चल जाता है कि किस व्यक्ति ने इसे रेफर किया है क्योंकि उस रेफरल कोड को आपकी आईडी से मिश्रित करके बनाया गया होता है जिससे कंपनी को आसानी से पता चल जाता है और वह आपके बैंक पेटीएम या गूगल पे जहां से भी आप पेमेंट लेना चाहे ट्रांसफर कर देती।

Refferal Code कैसे मिलेगा

वैसे तो आपको Referral code लगभग सभी उन मोबाइल एप्स में देखने को मिल जाता है जिनमें Refer and earn की सुविधा होती है। लेकिन आपको उन्हीं एप्स को सेलेक्ट करना है जिनमें रिफरल अमाउंट ज्यादा हो कुछ एप्स ऐसे होते हैं जो आपको मात्र 10/15/20रुपये तक ही Referral Reward के रूप में देते हैं जबकि कुछ apps ऐसे भी होते हैं जो आपको रिफेरल बोनस 500 या 1000 रुपए तक का भी देते हैं इसलिए हमेशा अधिक Referral Reward वाले ऐप को सेलेक्ट करें जिससे आप रेफरल करें अधिक पैसा कमा।

Referral code कैसे मिलेगा को हम Phone pe Refer and earn का उदाहरण लेकर समझेंगे सभी में रेफरल कोड बनाने का तरीका एक जैसा ही होता है जिस प्रकार हम आपको नीचे बताएंगे ठीक उसी प्रकार आप किसी और एप्लीकेशन में भी रेफरल कोड जनरेट कर सकते हैं-

Step.1- रेफरल कोड जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको Phone pe ऐप डाउनलोड करना होगा फोन पे ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप जिस भी ऐप का Referral code जनरेट करना चाहते हैं पहले उसे आपको अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।

Step.2- ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर ओटीपी और अदर रिक्वायरमेंट्स डालकर साइन अप कर लेना है।

Step.3- अकाउंट सेटअप करने के बाद जब आप phone pe ऐप को ओपन करने के लिए आपको Sponsored link के ऊपर और Recharge and pay bills के नीचे तीन बटन दिखेंगे जिनमें से पहला बटन offer का होगा दूसरा बटन reward का होगा और तीसरा बटन invite now का मिलेगा तीसरे बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

Step .4- जैसे ही आप invite now पर क्लिक करेंगे आपके सामने शेयर करने का विकल्प पूछा जाएगा यानी कि आप किस माध्यम से शेयर करना चाहते हैं फेसबुक से, व्हाट्सएप से , इंस्टाग्राम से जिस माध्यम से आप शेयर करना चाहते हो वहां पर जिस व्यक्ति को करना है सेलेक्ट करके कर सकते हैं।उसी link के साथ में ही आप का Referral code भी लिखा हुआ होता है अगर कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके करता है डाउनलोड तब आपको Referral code डालने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

ऊपर के चार स्टेप कंप्लीट करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार g3kj4v का रेफरल कोड देखने को मिल जाएगा जिसे आप किसी को भी शेयर करके और उसको अकाउंट बनाते समय डलवाकर पैसे कमा सकते हैं।

रेफर करके कितना पैसा कमा सकते हैं

दोस्तों अगर बात करें कि रेफर करके कितना पैसा कमाया जा सकता है तो इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितने ज्यादा रेफरल लिंक जनरेट करके लोगों को डाउनलोड करवा पाएंगे उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं। Referral करते समय आपको ध्यान देना है कि आपको उसी ऐप को सेलेक्ट करना है जिस पर आपको रेफरल रिवॉर्ड या बोनस ज्यादा मिले। जैसे कि अगर आप पैसों से संबंधित यूपीआई से संबंधित ऐप का चयन करते हैं तो वहां पर आपको Referral Amount ज्यादा मिलता है अगर आप Upstox के Referral प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और रेफर करते हैं तो आपको प्रत्येक Refer पर ₹800 तक का अमाउंट दिया जाता है जो कि आज तक का सबसे बड़ा Referral Reward है।

इसी प्रकार और भी शेयर मार्केट , यूपीआई से रिलेटेड एप्स मार्केट में मौजूद है जो प्रत्येक रिफर पर अच्छी खासी रकम यूजर को देते हैं इन एप्स का प्रयोग करके आप Referral code से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Referral Code se paise kaise kamaye 2021- रेफरल करके आनलाइन पैसे कैसे कमाए?

अगर बात की जाए कि रेफरल कोर्ट से पैसे कमाने की तो यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है अगर आप भी थोड़ा सा भी ध्यान देते हैं और सही तरीके से काम करते हैं तो रेफरल कोड द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

रेफरल कोड से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजें होती हैं कि आपके पास कितना अधिक ऑडियंस देश है और आप किस ऐप को सेलेक्ट कर रहे हैं यह दोनों चीजें बहुत इंपॉर्टेंट होती हैं क्योंकि अगर आपके पास अच्छी खासी मात्रा में किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस मौजूद है तब आपके द्वारा डाला गया कोई भी एप्लिंक लोगों द्वारा अधिक फॉलो किया जाएगा और डाउनलोड भी किया जाएगा और अगर आपने किसी ऐसे ऐप का चयन किया हो जिसमें रेफरल * 100 दिन मिल रहा हूं तो आप समझ सकते हैं कि कितना देख पैसा प्रफुल्ल करके कमा सकते हैं।

किसी भी ऐप का रेफरल लिंक जनरेट करने के लिए याद अप्रैल कोड जनरेट करने के लिए आपको पहले उस ऐप को डाउनलोड करना होता है और उसके बाद उसमें अपना अकाउंट सही तरीके सेट अप करना होता है साथ ही साथ पेमेंट मेथड का भी जोड़ना पड़ता है कि आप किस माध्यम से लिप्रैल माउंट को लेना चाहते हैं यह सब चीजें सेलेक्ट करने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीकों से रेफरल कोड को जनरेट करते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं।

Referral code का सिलेक्शन करने के बाद यानी कि आप जिस आपको रेफरल करना चाहते हैं यानी रेफर कोड जनरेट करना चाहते हैं उसके लिंक को जनरेट करें और अपने दोस्तों को भेजें तथा उन्हें डाउनलोड करने के लिए बोले डाउनलोड करते समय ध्यान रखना है कि लिंक पर क्लिक करके तो डाउनलोड करना है साथ ही साथ अकाउंट क्रिएट करते समय Referral code भी डाल देना है कि कभी-कभी क्या होता है कि ऑटोमेटिक रीडायरेक्शन की वजह से app तो डाउनलोड हो जाता है। लेकिन रेफरल करने वाले व्यक्ति को पैसा नहीं मिल पाते हैं इसलिए Referral code हमेशा डलवाए।

Referral code डलवा कर जब ऐप डाउनलोड हो जाता है और अकाउंट क्रिएट हो जाता है तो उसके कुछ ही समय के अंदर आपके ऐप में जिससे आपने Referral किया है रेफरल का अमाउंट और रेफरल डिटेल दिखने लग जाते हैं और कुछ ही समय के अंदर में आपका पैसा भी आपके रजिस्टर्ड पेमेंट डिटेल पर क्रेडिट हो जाता है बहुत से लोग रेफरल करके पैसे कमाने को एक बिजनेस की तरह भी इस्तेमाल कर रहे हैं और अच्छी खासी रकम कमा रहे हैं आप भी कर सकते हैं।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Referral code se paise Kaise kamaye के बारे में बहुत ही विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही साथ हमने प्रैक्टिकली आपको रेफरल कोड कैसे जनरेट करें के बारे में भी बताया रेफरल कोड क्या है, डिटेल कोड कैसे मिलेगा,रिफर करके पैसे कैसे कमाना है इन सभी प्रश्नों के जवाब आपको देखने मिल जाएंगे इसलिए लेट को एक बार पूरा जरूर पढ़ें।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने मित्रों या जरूरतमंदों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी रेफरल कोड से पैसे कमाने के बारे में जान पाए और उससे पैसे भी कमा पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here